Quantcast
Channel: अनुशील
Viewing all articles
Browse latest Browse all 670

मनःशान्ति के लिए :: डॉ. सत्यनारायण पाण्डेय

$
0
0

लें संकल्प ::


मै क्रोध नहीं करूंगा । 


चिन्ता न पास फटक पाये
ऐसा यत्न करूंगा । 


अपना दैनंदिन कार्य-
आलस्यरहित हो करूंगा । 


किसीपर निर्भरता से दूर-
सम्भव हुआ तो --
दूसरे की-
सहायता ही करूंगा । 


हो सभी जीवों से प्रेम -- 


कि है सब में --
एक ही ईश्वर का वास ! 


अगर यह ज्ञान "सम्यक"हो जाए-
फिर कौन?
किसी पर क्रोध करेगा?


होगी यह भावना पुष्ट,
तो सहअस्तित्व और सेवाभाव जगेगा ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 670

Trending Articles