Quantcast
Channel: अनुशील
Viewing all articles
Browse latest Browse all 670

सब समय की बात है

$
0
0

कई बार
कई-कई दिन कुछ नहीं लिखा जाता


उठते-गिरते हुए भी तो
कितनी बार कुछ नहीं सीखा जाता


कई-कई दिन उदास गुज़र जाते हैं
तब कहीं से कोई ज्योत टिमटिमाती है
फिर बुझ जाती है


उगते-डूबते
दिन निकलता है


ढल जाता है


कभी बड़ी महत्वपूर्ण रही कोई बात
फिर कोई मायने नहीं रखती


ऐसा भी पल आता है!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 670

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>